न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिला भारोत्तोलन संघ, भागलपुर द्वारा खेल भवन सैंडिस कंपाउंड में जिला स्तरीय भारोत्तोलन बालक एवं बालिका सीनियर एवं जूनियर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन पवन पोद्दार, भूतपूर्व कुलपति विनोबा भावे विश्वविद्यालय एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
बालिका वर्ग:
कैडेट ग्रुप: 40 किलो में संस्कृति शिवानी (प्रथम), 50 किलो में आकृति कुमार (प्रथम)
यूथ ग्रुप: 40 किलो में संजना कुमारी (प्रथम), 53 किलो में श्रेय श्री (प्रथम)
जूनियर: 48 किलो में ऋषिका (प्रथम), 58 किलो में प्रीति कुमार (प्रथम)
सीनियर: 48 किलो में कोमल भारती (प्रथम), 63 किलो में तुलसी कुमार (प्रथम)
बालक वर्ग:
कैडेट ग्रुप: 40 किलो में सचिन कुमार (प्रथम), 48 किलो में मनीष कुमार (प्रथम), 50 किलो में प्रीतम कुमार (प्रथम)
यूथ ग्रुप: 56 किलो में मोहम्मद फरहान अली (प्रथम), 65 किलो में अंकुश राज (प्रथम), 71 किलो में प्रीतम कुमार (प्रथम), 79 किलो में चिराग आनंद (प्रथम)
जूनियर: 56 किलो में सुमित कुमार (प्रथम), 60 किलो में मोहम्मद जुल्फकार (प्रथम), 65 किलो में मोहम्मद अमीर (प्रथम), 71 किलो में आनंद कुमार (प्रथम), 110 किलो में सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
सीनियर: 60 किलो में अभिषेक आनंद (प्रथम), 71 किलो में अभिमन्यु कुमार (प्रथम), 74 किलो में सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन आराधना मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मनोज कुमार सिंह, नसर आलम, नीलकमल राय, शैलेन्द्र कुमार, मोहम्मद अली, शेखर गुप्ता, सतीश चंद्र, अमीर खान और सुनील शर्मा उपस्थित थे। इसकी जानकारी जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा एवं सचिव नीरज कुमार राय ने दी।