न्यूज़ स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर खरीक प्रखंड के खैरपुर मैदान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 16 कबड्डी टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता एवं कबड्डी संघ के अध्यक्ष गौतम कुमार प्रीतम ने किया।
उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा—“कबड्डी खेल हमारी परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है। यह खेल भारत के कोने-कोने में खेला जाता है और खासकर गाँवों में इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है। हमें इस खेल को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को इससे जोड़ने की ज़रूरत है।”
उद्घाटन के बाद श्री प्रीतम ने मौके पर मौजूद सैकड़ों खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष अशोक यादव ने की, जबकि संचालन मोतीलाल मंडल ने किया।
इस अवसर पर अखिलेश यादव, मुन्ना कुमार, छोटू यादव, पप्पू मंडल और गोपाल मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका नीरज राय सहित अन्य रेफरी ने निभाई। कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में जुटे। खेल शुरू होते ही दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार तालियाँ गूंजती रहीं।