न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित सभी चार डिस्पैच सेंटरों तथा मतगणना केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित, समयबद्ध एवं तरीके से सुनिश्चित की जाय, ताकि मतदान सामग्री का डेस्पैच एवं रिसीविंग निर्विघ्न रूप से संपन्न हो। चार डिस्पैच सेंटरों के रूप में रानीगंज एवं अररिया के लिए अररिया कॉलेज,नरपतगंज एवं फारबिसगंज के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति,जोकीहाट के लिए अल शम्स मिल्लिया कॉलेज और सिकटी के लिए एमएलडीपीके यादव कॉलेज को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। वहीं सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केन्द्र,स्ट्रॉग रूम के रूप में कृषि उत्पादन बाजार समिति अररिया निर्धारित है।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर ब्रीफिंग स्थल, काउंटर व्यवस्था और वाहन पार्किंग की योजना का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक काउंटर पर पर्याप्त संख्या में कर्मी तैनात रहें, ताकि सामग्री वितरण, ब्रीफिंग और प्रस्थान प्रक्रिया बिना किसी विलंब के पूरी की जा सके। पोलिंग पार्टी और मतदान सामग्री के सुरक्षित व त्वरित आवागमन के लिए एक ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया जाये। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किया किया जाये।इस क्रम में बाजार समिति स्थित बज्रगृह सह मतगणना भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जायजा लिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, विद्युत को स्वच्छता, पेयजल और शौचालय तथा रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर और मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण














