न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
अररिया बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के लिए आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम सुरक्षित शुक्रवार का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता (आपदा) नवलीन कुमार, एडीएमओ (आपदा) मृत्युंजय कुमार,बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभु कुमार रजक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सूरज कुमार, जिला प्रबंधक सक्षम नवीन कुमार नवीन तथा उपस्थित दिव्यांग लाभार्थी फूलकुमारी देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
मौके पर पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार अपनी टीम सिपाही चंदन कुमार,रविन्द्र कुमार, रामनरेश पासवान एवं हेमराज के साथ उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण की शुरुआत में बाढ़ या डूबने जैसी आपदा से बचाव की तकनीक प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आपदा की अन्य परिस्थितियों से निपटने हेतु जागरूकता एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सम्मिलित जिला दिव्यांग आइकॉन डॉ साबरा तरन्नुम भी सम्मिलित हुई, उनके द्वारा अररिया के सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध किया गया कि इस प्रशिक्षण में अवश्य सम्मिलित हों ,आपदा के समय यह प्रशिक्षण बहुत ही कारगर सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में 28 दिव्यांगजन अपने सहयोगियों एवं परिजनों के साथ शामिल हुए। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में जीविका की सामाजिक कार्य प्रबंधक चंदा कुमारी, सीनियर फिजियो तरन्नुम निगार, टेक स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ कुमार साहेब सहित सुरक्षा प्रहरी राजा एवं विजय तथा सफाईकर्मी चंदन का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बुनियाद केंद्र सक्षम एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
दिव्यांगजनों को आपदा से बचाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
