15 अगस्त पर निदेशक गायब! महिला सफाईकर्मी से करवाया झंडोत्तोलन-वीडियो वायरल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रमुख केंद्र बायोइन्फारमेटिक सेंटर में एक असामान्य घटना देखने को मिली। हर साल झंडोत्तोलन करने वाले निदेशक प्रोफेसर एच. के. चौरसिया इस बार जानबूझकर कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंतिम क्षण में महिला चतुर्थवर्गीय सफाई कर्मचारी सुलेखा देवी से झंडोत्तोलन करवाया गया।

प्रोफेसर एच. के. चौरसिया, जो स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ बायोइन्फार्मेटिक्स के निदेशक भी हैं, हर साल यह जिम्मेदारी निभाते आए हैं। इस साल उनकी अनुपस्थिति ने कार्यक्रम में हंगामा और कर्मचारियों में असंतोष पैदा किया है।