न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सहरसा
सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कांवरियों की आस्था की अनोखी तस्वीर देखने को मिल रही है। सहरसा के श्रद्धालु पंडित रविंद्र झा, संजय झा, संजय राय और ठक्को पंडित ने कांवर यात्रा का संकल्प दंड प्रणाम के रूप में लिया है। ये श्रद्धालु हर कुछ कदम पर लेटते हुए, दंडवत प्रणाम करते हुए 105 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं।
गुरु पूर्णिमा के दिन जल भरने के बाद ये श्रद्धालु अब तक जिलेबिया मोड़ तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस कठिन यात्रा को पूरी करने में और 10 से 15 दिन लग सकते हैं। कांवरियों का कहना है कि वे हर वर्ष इसी प्रकार दंड प्रणाम करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं।
इन श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन माह में जब भगवान विष्णु चातुर्मास में विश्राम करते हैं, तब भगवान शिव सृष्टि संचालन का दायित्व उठाते हैं। इसी कारण शिवजी की पूजा का विशेष महत्व होता है।

कांवर यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालु अपने संकल्प के अनुसार यात्रा करते हैं — कोई मासिक बम, कोई पाक्षिक बम, तो कोई खड़ा बम बनकर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। इस संकल्प को पूरा करने में उनका समर्पण, विश्वास और आस्था साफ दिखाई देता है।