जादू कला को बचाने की पहल, डॉ. सुनील खवाड़े ने 350 बच्चों को दिखाया मैजिक शो

  • जादू का चारों शो सुनील खवाड़े ने किया बुक, बच्चों संग लिया हैरतअंगेज कारनामों का आनंद


देवघर। विलुप्त होती जादू की कला को बचाने के लिए जाने-माने समाजसेवी और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने बड़ी पहल की है। शंकर टॉकीज में चल रहे जादू के खेल के चारों शो को डॉ. सुनील खवाड़े ने बुक किया और मलहारा हाई स्कूल के 350 बच्चों को मैजिक शो दिखाया। बच्चों के साथ सुनील खवाड़े ने भी विज्ञान और कला पर आधारित जादू शो के हैरतअंगेज कारनामों का आनंद लिया। जादू का शो देख बच्चे काफी आनंदित थे। सुनील खवाड़े की इस पहल की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत के पुराने खेल जादू को बचाने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है।

खेल संघ, विभिन्न सेवा संस्थान के सदस्य और मलहारा, महेशमारा हाई स्कूल के बच्चों के लिए चारों शो के सभी सीटें बुक किया गया है। जिसके तहत मंगलवार को मलहारा, सोमवार को महेशमारा हाई स्कूल के बच्चे और मंगलवार को खेल संघ के बच्चों और सदस्यों के लिए शो बुक किया गया है। डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि संस्कृति को बचाना हर भारतीय का फर्ज होना चाहिए। इस लिए सभी को जादू का शो टिकट खरीद कर देखना चाहिए। बच्चों के साथ बैठ कर सुनील खवाड़े के साथ पूरा जादू का खेल को देखा। इस दौरान बच्चों ने जादूगर सिकंदर के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। सुनील खवाड़े की ओर से सभी बच्चों के लिए जलपान, पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। मौके पर देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, नवीन शर्मा, दीपक दुबे, टिंकू खवाड़े, रोहित, ब्रह्मदेव सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।