देवघर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के 14 दावेदार, लेकिन सिर्फ छह नाम ही आलाकमान को भेजेंगे पर्यवेक्षक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर

देवघऱ कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रस्साकशी जारी है। कुल 14 दावेदारों ने एआईसीसी और पीसीसी के पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। पर्यवेक्षकों ने बारी-बारी से सभी का इंटरव्यू भी लिया है। इस दौरान एआईसीसी पर्यवेक्षक मलेंद्र राजन ने दावेदारों से पूछा कि अगर उनको जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है तो वे संगठन कैसे चलाएंगे। सभी दावेदारों ने अपने-अपने तरीके से पर्यवेक्षकों के सवालों का जवाब दिया। 14 दावेदारों में मात्र छह नामों को ही पर्यवेक्षक पार्टी आलाकमान को भेजेंगे, जिसमें एक नाम जिलाध्यक्ष पद के लिए तय होगा। जिलाध्यक्ष के दावेदारों में निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, वरिष्ठ नेता पंजाबी राउत, केदार दास, जिला महासचिव दिनेश मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता बृजभूषण राम, जिला महासचिव सह सहायक कार्यालय प्रभारी गणेश दास, वरिष्ठ नेता दिनेशानंद झा, इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, कांग्रेस की प्रदेश सचिव शबाना खातून, संजीव झा, युवा नेता दीपक सिंह और आशीष चरण द्वारी शामिल हैं। सोमवार को एआईसीसी के पर्यवेक्षक मलेंद्र राजन सारे नामों की सूची लेकर दिल्ली लौट गए। दिल्ली रवानगी से पूर्व सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मलेंद्र राजन ने कहा देवघर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 14 दावेदारों के आवेदन आए हुए हैं। जिले के 10 प्रखंड और दो नगर की बैठक और रायशुमारी में सारे दावेदार उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष चयन को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब इसकी फाइनल रिपोर्ट पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है। सारे जिलों के पर्यवेक्षक हाईकमान को रिपोर्ट दे देंगे, इसके बाद ही नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी।

पंजाबी राउत सबसे उम्रदराज और आशीष-दीपक सबसे युवा दावेदार

जिलाध्यक्ष के दावेदारों में पंजाबी राउत सबसे उम्रदराज और आशीष चरण द्वारी व दीपक सिंह सबसे युवा दावेदार हैं। निवर्तमान अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश भी दोबारा जिलाध्यक्ष बनने की होड़ में लगे हैं। वहीं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की बहन शबाना खातून भी जिलाध्यक्ष के दावेदारों में शामिल हैं। चैंबर से जुड़े इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सह चैंबर अध्यक्ष रवि केसरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता सह जिला बस ऑनर एसोसिएसन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा, पुराने कांग्रेसी संजीव झा ने भी जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है।