भाग्य अवसर देता है, सफलता परिश्रम से ही मिलती है ः आईपीएस प्रवीण प्रकाश

विद्या विहार आवासीय विद्यालय के वार्षिक अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व छात्र प्रवीण प्रकाश, वे वर्तमान में दार्जिलिंग के एसपी हैं… स्कूल परिसर में घूमते हुए काफी भावुक हुए और बच्चों संग बांटी अपनी यादें, दिया सक्सेस मंत्र

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा में 23 अगस्त 2025 को वार्षिक अलंकरण समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ। यह अवसर विद्यालय में छात्र नेतृत्व की औपचारिक स्थापना का प्रतीक बना, जिसमें नए शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के गौरवशाली पूर्व छात्र, दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक और 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण प्रकाश उपस्थित रहे। वे विद्यालय की चौथी बैच (1999–2003) से पास हुए छात्र हैं। अपने पुराने हॉस्टल और कक्षाओं को देखकर वे भावुक हो उठे और बोले कि “इन दीवारों से अनगिनत यादें जुड़ी हैं।”

उन्होंने संस्थान के संस्थापक निदेशक स्व. के. एन. वासुदेवन, सचिव स्व. रमेश चंद्र मिश्रा और स्व. श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि इन्हीं महान व्यक्तित्वों की नींव पर आज विद्यालय की उपलब्धियाँ टिकी हैं।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत और विद्यालय गीत से हुआ। प्रधानाचार्य निखिल रंजन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि अलंकरण समारोह विद्यार्थियों में नेतृत्व और जिम्मेदारी का संस्कार स्थापित करता है।


मुख्य अतिथि प्रवीण प्रकाश ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा – “भाग्य अवसर दे सकता है, लेकिन सफलता केवल अनुशासन और परिश्रम से मिलती है। नेतृत्व का अर्थ आदेश देना नहीं बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना है।”
उन्होंने अंत में दोहराया – “कर्म ही मायने रखता है।”

जिम्मेदारियों का हस्तांतरण
इस अवसर पर कुल 238 छात्रों को नेतृत्व की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इनमें 14 स्कूल प्रीफेक्ट्स (स्कूल कोर कमिटी के सदस्य), 92 हाउस प्रीफेक्ट्स (23 हाउसेज़ से), 132 क्लास प्रीफेक्ट्स (कक्षा 4 से 12 तक) शामिल रहे।

विद्यालय की नई उपलब्धियाँ
समारोह में घोषणा की गई कि 24 अगस्त 2025 को विद्यालय में दो नई ऐतिहासिक उपलब्धियों का उद्घाटन होगा। बिहार का पहला वैल्यू एजुकेशन लैब (Valed Initiatives के सहयोग से) तैयार हो चुका है। कोशी-सीमांचल का पहला वर्चुअल रियलिटी लैब भी (Meta Book XR के सहयोग से) तैयार हो गया है। इस अवसर पर विद्यालय के तीन और गौरवशाली पूर्व छात्र, जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है, मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।

धन्यवाद ज्ञापन
विद्यालय के निदेशक इंजीनियर आर. के. पॉल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और मुख्य अतिथि सहित सभी शिक्षकों, हाउसमास्टर्स, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार जताया। अलंकरण समारोह 2025 विद्यालय की उस परंपरा का प्रतीक रहा, जिसमें विद्यार्थी न केवल शिक्षा में बल्कि नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका निभाने की तैयारी करते हैं।