न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
राघोपुर प्रखंड के उप प्रमुख ओंकारनाथ गुरमैता के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को विशेष बैठक में गिर गया। यह बैठक प्रखंड प्रमुख मो. फिदा हुसैन की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ सत्येंद्र यादव, सीओ रश्मि प्रिया सहित कुल 21 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई। कार्यसूची के तहत उप प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की प्रक्रिया प्रमुख की अनुमति के बाद शुरू की गई। मतदान में सभी 21 सदस्यों ने हिस्सा लिया। मतगणना के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 मत और विपक्ष में 11 मत पड़े। इस प्रकार एक मत के अंतर से अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका और उप प्रमुख ओंकारनाथ गुरमैता ने अपनी कुर्सी बचा ली। बैठक में पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, प्रतिभा कुमारी, संजय पासवान, मो. अताउर रहमान, विपिन कुमार, सूर्यनारायण ठाकुर, मो. अब्बास, कुमारी सिंग्यानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।