न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, भागलपुर की अध्यक्षता में एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), BPRO, लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रखंड स्तर पर क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना तथा उनकी प्रभावशीलता सुनिश्चित करना था। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, वित्त आयोग के तहत हो रही व्यय की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, और अन्य राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं का विस्तार से विश्लेषण किया गया।

सभी प्रखंडों से प्राप्त रिपोर्ट और आंकड़ों के आधार पर योजनाओं की प्रगति की तुलनात्मक समीक्षा की गई और जहाँ आवश्यक समझा गया वहाँ सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए सभी स्तरों पर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
बैठक में उन प्रखंडों और अधिकारियों को चिन्हित किया गया, जिनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर पाया गया। उन्हें कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी करने का निर्णय लिया गया , ताकि लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अंत में, उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे क्षेत्रीय भ्रमण कर योजनाओं की स्थिति का स्वयं निरीक्षण करें तथा प्राप्त फीडबैक के आधार पर आवश्यक सुधार लागू करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी स्तरों पर निरंतर निगरानी और मूल्यांकन जारी रहेगा।
बैठक में सुधरते हुए कार्यों के लिए अधिकारियों की प्रशंसा भी की गई तथा एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया गया ताकि योजना की वास्तविक सफलता सुनिश्चित हो सके।