सेवा की अदभुत मिसाल पेश कर रहा है प्रजापति समाज : अवधेश प्रजापति

  • प्रजापति नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उदघाटन
    देवघर । प्रजापति भवन निर्माण समिति देवघर की ओर से देवघर रेलवे स्टेशन के पास मासव्यापी नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया है। इसका उदघाटन रविवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह देवघर रत्न के नाम से विभूषित अवधेश प्रजापति, शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश प्रजापति, शीला पंडित, समाजसेवी सुखदेव पंडित, प्रजापति समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता रामाशंकर पंडित ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अवधेश प्रजापति ने कहा कि यह समाज की ओर से यह अच्छी पहल है, जो पिछले दस सालों से अनवरत हर साल सावन में जारी है। जब तक कांवरिये आते रहेंगे, जब तक प्रजापति समाज उनकी सेवा करते रहेगा। प्रजापति महामृत्युंजय उर्फ मृत्युंजय पंडित ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क नींबू पानी का शरबत, प्राथमिक उपचार, फल का वितरण पूरे सावन माह तक किया जाएगा। इसमें समाज के लोगों का भरपूर सहयोग रहता है, जो नि:स्वार्थ भाव से विगत 10 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। इसमें देश-विदेश के सभी समाज के लोग आते हैं एवं प्रजापति धर्मशाला में नि:शुल्क ठहरने की भी व्यवस्था है। वार्ड पार्षद आशीष पंडित ने बताया कि प्रजापति समाज की ओर से 2015 से सेवा शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें निशुल्क गर्म पानी, मिनरल वाटर, नींबू पानी शरबत एवं विभिन्न प्रकार का फल और फलाहार का वितरण कांवरियों की सेवा की जाती है। मौके पर प्रजापति उमाशंकर पंडित, रणजीत पंडित, जन स्वराज पार्टी के ब्रजकिशोर पंडित, सदानंद पंडित, अजय पंडित, राजीव सिन्हा, मोहन वत्स, अरुण दास, गोपाल पंडित, राम पंडित मौजूद थे।