बैद्यनाथ मंदिर में संध्या आरती, देखें वीडियो… पहली सोमवारी को भक्ति और आस्था का अनोखा नजारा

पहली सोमवारी पर 2.26 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

देवघर। सावन की पहली सोमवारी पर 2 लाख 26 हजार 264 भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, अत्यधिक भीड़ के कारण रात 9.30 बजे तक बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक हुआ। इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई हुई और फिर श्रृंगार पूजा हुआ। जलाभिषेक करने वाले पर 2 लाख 26 हजार 264 भक्तों में बाह्य अरघा के माध्यम से 87,279 और आंतरिक अरघा से 1,38,985 से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। कांवरियों की कतार 12 किमी लंबी हो गई थी। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि सभी के सहयोग से सावन की पहली सोमवारी अच्छे तरीके से संपन्न हुई और आगे भी इससे और बेहतर व्यवस्था होगी। उधर, सोमवारी पर बाबा मंदिर प्रांगण में संध्या आरती हुई, जिसमें ब़ड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। वैदिकों ने विधि-विधान पूर्वक बाबा बैद्यनाथ की आरती की।