देवगर। देवघर नगर निगम अंतर्गत वैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान, जिन्होंने अभी तक अपने व्यवसाय का ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाया है या नवनीकरण नहीं कराया है, वे जल्द अपना आधार कार्ड जमा करके लाइसेंस बनवा लें। इस संबंध में देवघर नगर निगम के प्रशासक सह नगर आयुक्त ने आदेश जारी किया है। विदित हो कि अभी भी बहुत सारे दुकानदार ऐसे हैं, जो बिना ट्रेड लाइसेंस लिए ही अपना व्यवसाय चला रहे हैं ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उनको अंतिम नोटिस देने की तैयारी की जा रही है और जुर्माना वसूलते हुए उनका लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। दुकान मालिकों को लाइसेंस लेने में ज्यादा परशानी ना हो, इसके लिए नगर मिशन प्रबंधक के द्वारा मोबाइल नंबर (9113106006) जारी किया गया है।
बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय करने वालों पर कसेगा निगम का शिकंजा
