देवघर : लूटपाट का विरोध करने पर वृद्ध महिला की चाकू मार कर हत्या

देवघर। जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव बीती रात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक वृद्ध महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। बदमाश रामु राउत के घर डाका डालने पहुंचे थे, इसी दौरान वृद्ध महिला की नींद खुल गई और उसने बदमाशों का विरोध किया तो अपराधियों ने महिला की चाकू मार कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुड़ गई है फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटना के चमशदीद गृहस्वामी समेत अन्य से पूछताछ कर रही है।