न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर
जिले के मधुपुर के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा सोमवार दिनदहाड़े बदमाशों ने डाका डाला और कैसे व सोना लूट लिया। बाइक सवार 6–7 सशस्त्र अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक में ग्राहक और बैंक कर्मियों को बंदी बनाकर डाका डाला। इस दौरान स्टाफ और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गई। चेस्ट में रखा सारा कैश लॉक तोड़कर तीन बैग में बदमाश भरकर ले गए। गोल्ड रूम में तिजोरी तोड़कर सारा सोना भी लूट लिया। गोल्ड सेमत करीब 2 करोड़ के डाका का लगाया जा रहा है। हालांकि लूट की राशि और सोने का आकलन बैंक प्रबंधन की ओर से किया जा रहा है। यह बैंक आरपीएफ बैरक के ठीक सामने है।

डकैत दोपहर 12:45 बजे बैंक में घुसे और दोपहर 1:20 बजे लूट के बाद निकले। करीब 35 मिनट बदमाशों ने बैंक में लूटपाट किया। बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट और बुर्का पहन लिया था। वहीं कुछ बदमाशों का चेहरा खुला हुआ भी था। बदमाशों ने कैश काउंटर से करीबन 75 लख रुपए के अलावा बैंक में मौजूद ग्राहकों से भी लूटपाट किया।

अपराधियों ने सभी बैंक ग्राहकों, कर्मियों व अधिकारियों को बंधक बनाते हुए उनके हाथ टेप से बांध दिए थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीन बाइक पर सवार सभी अपराधी आसानी से बैंक से बाहर निकल कर अलग- अलग दिशाओं में भाग निकलने में सफल रहे। उधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

















