- ब्लड डोनेशन कैंप, पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
- एयरपोर्ट आगमन पर तिलक लगाकर यात्रियों का होगा स्वागत
न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से 17 सितंबर को देवघर एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। देवघर एयरपोर्ट के निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमणदीप सिंह सैनी ने बताया कि इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। हवाई अड्डे के कर्मियों की ओर से झारखंड की समृद्धि को दर्शाने वाले लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रस्थान और आगमन हॉल में विशेष फोटो बूथ बनाया गया है, जहां यात्री अपने यादगार पलों को मोबाइल में कैद कर सकेंगे। आरमित्रा स्कूल के बच्चों को देवघर एयरपोर्ट का भ्रमण भी कराया जाएगा। साथ ही एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधरोपण भी होगा। रक्तदान शिविर भी लगाया गया है, जिसमें हवाई अड्डे कर्मी ब्लड डोनेट करेंगे। डायरेक्टर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यात्री अनुभव को और अधिक सशक्त बनाना और विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करना है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों के लिए विमानन के क्षेत्र में करियर परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया है। क्योंकि पायलट के अलावा विमानन के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं, जिसमें जाकर युवा पीढ़ी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उन सब के बारे में स्कूली बच्चों को बताया जाएगा। डायरेक्टर ने कहा कि देवघर हवाई अड्डे पर यात्री सेवा दिवस का आयोजन यात्री सुविधा, सुरक्षा और संतोष के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। सांस्कृतिक, सामाजिक और सामुदायिक पहलों के माध्यम से हवाई अड्डा और समुदाय के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना हमलोगों का उद्देश्य है। देश के सभी हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों में यात्री सेवा दिवस मनाया जा रहा है। क्योंकि विमानन सेवाओं का मूल आधार यात्री सुविधा, सुरक्षा और संतुष्टि है। यह दिवस भारतीय विमानन प्राधिकरण के उन सतत प्रयासों का भी मंच बनेगा, जो भारतीय हवाई अड्डों को अधिक समावेशी, सतत और यात्री मित्र बनाने की दिशा में किया जा रहा है। देवघर एयरपोर्ट पर इस दिवस का आयोजन विश्व स्तरीय आतिथ्य, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक कल्याण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।