- दिन भी हुई बारिश से कांवरियों का उत्साह दोगुण
देवघर। सावन के पांचवें दिन मंगलवार को दिन भर हुई बारिश से कांवरियों का उत्साह दोगुणा हो गया। सुल्तानगंज से आने वाले कांवरियों का प्रवाह भी बारिश में बढ़ गया है। धूप-गर्मी में कांवरियों को चलने में परेशानी हुई है और जल्दी थक भी जाते हैं, लेकिन बारिश का मौसम कांवरियों के लिए सबसे अनुकूल है। इस कारण मंगलवार रहने के बाद भी कांवरिया पथ गुलजार रहा और सुल्तानगंज से लेकर बाबाधाम आने वाले कांवरियों का प्रवाह अनवरत जारी है। देवनगरी गेरुआमय हो चुकी है। बोलबम के जयघोष से चप्पा-चप्पा गुंजायमान हो रहा है। इस बार श्रावणी मेले में राज्य सरकार की ओर से कई नई व्यवस्थाएं की गई है। मेले में क्यूआर कोड आधारित शिकायत सह सुझाव सिस्टम लागू किया गया है। कोठिया में टेंट सिटी बनाई गई है, जिसमें कांवरियों के आवासन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। मंगलवार को सुबह में 3 बजे बाबा मंदिर का पट खुला। इसके बाद सबसे पहले स्थानीय तीर्थपुरोहितों ने कांचाजल पूजा की। तब सरकारी पूजा हुई और इसके बाद आम भक्तों का जलार्पण सुबह सवा चार बजे से शुरू हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए से थकान दूर कर रहे भक्त
कांवरियों के मनोरंजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में चार सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, इसमें दुम्मा, कोठिया बस स्टैंड, बाघमारा बस स्टैंड, आध्यात्मिक भवन, सरासनी एवं बीएड कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन का खयाल रखा जा रहा है, जिससे भीड़ नियंत्रित करने में भी काफी मदद मिल रही है।
सूचना सह सहायता केंद्र से 4315 श्रद्धालुओं को मिली मदद
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 31 सूचना सह सहायता केन्द्र, 3 बाइक दस्ता की टीम एवं 2 टोटो 24 घंटे कार्यरत हैं। महिला श्रद्धालुओं के साथ बच्चों के सुविधा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 10 मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है, जहां मातृत्व विश्राम गृह में सैनिटरी पैड, बच्चों के डायपर, बिस्कुट, दूध उपलब्ध कराया जा रहा है एवं महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी इन केन्द्रों पर की गई है। सूचना-सह-सहायता कर्मियों द्वारा पूरे तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने अपने केंन्द्रों में कार्य किया जा रहा है ताकि बिछुड़े हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सके। कांवरिया पथ एवं रूटलाइन में सभी कांवरियों के बीच जलार्पण संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ आवश्यक जानकारी लगातार प्रेषित की जा रही हैं। वहीं लगभग 4315 श्रद्धालुओं को अब तक सूचना सह सहायता केंद्र के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाया गया है।
टेंट सिटी में नि:शुल्क आवासन
कांवरियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार के द्वारा देवघर में नि:शुल्क टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, ताकि यहाँ आए कांवरियों को आवासन संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। कांवरियों के लिए बाघमारा एवं कोठिया में दो चिन्हित स्थलों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया है। इन टेंट सिटी में थके-हारे कांवरियों को राहत मिल रही है, जिन्हें भीड़ की वजह से होटलों व धर्मशालााओं में जगह नहीं मिल पाता है। टेंट सिटी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है एवं सभी मुलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय, बिजली, पानी, पंखा, बेड, मोबाइल चार्जिंग आदि उपलब्ध करायी गयी है। टेन्ट सिटी में आवासन नि:शुल्क है।