वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ललितग्राम से नियमित चलाने की मांग तेज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

कोसी क्षेत्रवासियों ने वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12553/54) का परिचालन नियमित रूप से ललितग्राम से दिल्ली तक किए जाने की मांग तेज कर दी है। फिलहाल यह स्पेशल ट्रेन के रूप में ललितग्राम से चल रही है, जिससे सुपौल सहित आसपास के जिलों और नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों की बड़ी आबादी लाभान्वित हो रही है।
सुपौल रेल संघर्ष समिति के संयोजक पवन अग्रवाल ने कहा कि जिले का बड़ा हिस्सा अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा है, जहाँ सुरक्षाबलो की लगातार आवाज जाहि होती है। ऐसे में इस ट्रेन का नियमित संचालन न केवल आम यात्रियों बल्कि सुरक्षाबलों और सीमावर्ती इलाकों के लिए भी राहतकारी होगा।
इस खंड के लिए वैशाली एक्सप्रेस जीवनरेखा जैसी है, जो मरीजों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए दिल्ली तक सीधी कड़ी प्रदान करती है। युवा समाजसेवी मयंक गुप्ता ने कहा कि ट्रेन का ललितग्राम से नियमित परिचालन समय और पैसे दोनों बचाएगा और क्षेत्रीय कारोबार को बढ़ावा देगा।
वही सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे ने जोर पकड़ा है। एक्स (ट्विटर) पर Vaishali4Lalitgram कैंपेन को हजारों लोगों का समर्थन मिल रहा है, जिसे क्षेत्र की साझा जनआवाज़ कहा जा रहा है।
हाल ही में सांसद दिलेश्वर कामैत ने भी रेल मंत्री से मुलाकात कर इस मांग को मजबूती से रखा। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र को राजधानी नई दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री व सुपौल के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री विजेंद्र प्रसाद यादव जी भी भारतीय रेल मंत्री से संपर्क कर इस और लगातार ध्यान दिलाते रहे हैं,
गौरतलब है कि यह ट्रेन सुपौल निवासी व देश के लोकप्रिय रेल मंत्री रहे स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के कार्यकाल में शुरू हुई थी। लोगों का मानना है कि ललितग्राम से इसका नियमित संचालन एक बड़ी सौगात होगी।