न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
फारबिसगंज के रामपुर उत्तर पंचायत के एफसीआई चौक वार्ड संख्या चार की रहने वाली जीविका की सीएम अर्थात सामुदायिक मोबाइलाइजर 24 वर्षीय रेखा देवी पति विक्रम पासवान ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर जानलेवा हमला करने और मारपीट के क्रम में 45 हजार रूपये के मंगलसूत्र छिन लेने का आरोप लगाया है।हालांकि घटना शनिवार की बताई गई है।
अपने आवेदन में रेखा देवी ने लिखा है कि जीविका में सीएम के पद पर है।रामपुर उत्तर वार्ड संख्या एक में भजनपुर साप्ताहिक मीटिंग के लिए पहुंची थी और मीटिंग चल ही रही थी कि शबनम खातून पति फिरोज अंसारी,चुन्नी खातून पति मो.जावेद अंसारी,फरीदा खातून पति मो.आफताब और जुबेदा खातून पति मो.दाऊद अंसारी छह सात अज्ञात लोगों के साथ एकजुट होकर आई और जीविका दीदी का पैसा खाते में नहीं आने का सवाल करते हुए गाली गलौज करने के साथ लात मुक्का और लाठी डंडा से मारपीट करने लगी।शबनम खातून पर बाल पकड़कर घसीटने और अन्य के द्वारा दुपट्टा से जान मारने की नीयत से गला दबाने का आरोप लगाया।मारपीट के क्रम में 45 हजार रूपये की गले में पहने सोने के मंगलसूत्र छीनकर गाली गलौज करते हुए कमरे में बंद कर देने की बात कही।परिजनों को जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर बंद कमरे से बाहर निकालते हुए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने की बात कही है।
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि 26 सितम्बर को उनके घर पर खुशबू कुमारी पति अमित सागर,पूजा देवी पति बिक्की पासवान और बबीता देवी पति रुपेश सिंह का आकर धमकी देने की बात कही थी।जिसके बाद घटना घटित होने पर तीनों पर षडयंत्र रचने की शंका जाहिर की गई है।
मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात कही और जांच कर दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही।
जीविका सीएम पर जानलेवा हमला, सात नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ आवेदन,पुलिस मामले की जांच में जुटी
