- लक्ष्मीपुर की महिला से दो किस्तों में रकम ऐंठी, एक महीने में रिफंड
न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कार्ला गांव में एक महिला से बैंक मैनेजर बनकर लोन दिलाने के नाम पर 61,000 रुपये की ठगी कर ली गई। मामला सामने आने के बाद साइबर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र एक महीने में पूरी राशि पीड़िता को वापस दिला दी।
साइबर डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के बगल की ही एक महिला ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर फोन किया और लोन दिलाने का झांसा दिया। लोन की प्रक्रिया के नाम पर दो किस्तों में कुल 61,000 रुपये ले लिए गए। 7 जुलाई को पीड़िता ने इस मामले में साइबर थाने में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पैसे वापस कराए गए।
पीड़िता रूबी देवी ने बताया कि घटना में शामिल महिला उनके घर के बगल में ही रहती है। उसने पहले लोन दिलाने का वादा किया और जरूरी कागजात भरवाने के बाद उन्हें बैंक ले गई। दो किस्तों में 61,000 रुपये वसूल लिए। रूबी देवी ने कहा, “हम पहली बार लोन लेने जा रहे थे, इसलिए प्रक्रिया की जानकारी नहीं थी। वह हमें अपने सेंटर भी ले गई और यहीं से ठगी हुई।
ठगी के बाद उन्होंने तत्काल साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा एक महीने के अंदर पूरी राशि वापस मिलने पर रूबी देवी ने जमुई पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह आम जनता के लिए भरोसा बढ़ाने वाला काम है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह का वित्तीय लेन-देन या लोन प्रक्रिया केवल अधिकृत बैंक कर्मियों से ही करें और अज्ञात व्यक्तियों को पैसे न दें।