फोन-पे यूजर्स और पीएम किसान योजना के लाभुकों से ठगी करने वाला गैंग धराया

  • साइबर थाने की पुलिस ने चार ठगों को किया गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर

साइबर थाने की पुलिस ने सारवां के दोरही जंगल में छापेमारी कर चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार मोबाइल और पांच सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार ठग तीन तरह से लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे। एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली।

गिरफ्तार आरोपियों में मनोहर कुमार दास, अनुप कुमार दास, अमन कुमार दास (तीनों गोयठाडीह, देवीपुर) और अनिल कुमार दास (महुआडाबर, मधुपुर) शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि सारवां थाना अंतर्गत दोरही जंगल में कुछ संदिग्ध साइबर ठग, फर्जी बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर कर्मी और सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों को फोन कर झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता और दारोगा अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली।

पुलिस की आरंभिक जांच में पता चला है कि उक्त साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर्स को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते हैं। साथ ही फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्त्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे।