खगड़िया रेलवे स्टेशन पर भीड़ की हैवानियत, चोरी के आरोप में युवक को बेरहमी से पीटा

  • बचाने आए सहयोगी पर भी टूट पड़े लोग, सूचना के बाद भी देर से पहुंची पुलिस

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

खगड़िया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को भीड़ तंत्र की हैवानियत देखने को मिली है। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में भीड़ एक युवक को बेरहमी से पीट रही हैं। युवक को बाल पकड़कर खींचा जा रहा है। उसपर लात घूसे बरसाये जा रहे हैं। ये सभी मामला खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घटित हुई है। जहां चोरी के आरोप लगने पर पूरा भीड़ युवक की जान लेने पर आमदा हो गया। रेलवे प्टेफॉर्म पर मौजूद लोगों की माने तो स्टेशन पर पिटाई खाने वाले युवक पर पानी के कार्टून और एक अन्य समान चोरी कर ले जाने का आरोप था। जिसके बाद उसे पकड़कर अधमड़ा कर दिया गया। लोगों ने बताया स्टेशन पर घटना के 15 मिनट बाद रेल पुलिस पहुंची। हालांकि खगड़िया जीआरपी पुलिस की माने तो घटना झगड़ा झंझट का है। जिसमें दो युवक को थोड़ी बहुत मार लगी है। पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआऱ दर्ज किया गया है। तीन की गिरफ्तारी हुई है।

बचाने आए दोस्त को भी पीटा

लोगों की माने तो घटना के समय जब भीड़ में शामिल लोग तथाकथित चोर की पिटाई कर रहे थे तभी उसका एक सहयोगी उसको बचाने पहुंचा। जो भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन भीड़ तंत्र ने उसकी भी पिटाई शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक युवक को गंभीर रुप से चोट लगी है। जबकि बचाने आए सहयोगी जख्मी हुई है।