टीएमबीयू प्रशासन की अनियमितताओं पर छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने उठाई आवाज – जांच व कार्यवाही की मांग

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में हाल ही में लिए गए कुछ निर्णयों पर छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा (CRLM) ने कड़ी आपत्ति जताई है।
छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष व युवा समाजसेवी हृषिकेश प्रकाश ने कहा कि विवि ने “एक पद, एक अधिकारी” के सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए कई पदों पर एक ही व्यक्ति की नियुक्ति की है, जो राज्यपाल के आदेश की अवमानना है। साथ ही विवि सेवा में कार्यरत 9 शिक्षकों को बिना पारदर्शिता अतिरिक्त प्रशासनिक दायित्व दे दिए गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि विवि में सुरक्षा गार्ड के वेतन, पीएचडी प्रवेश, और गेस्ट फैकल्टी बहाली में गड़बड़ियाँ हुई हैं।

छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा की माँग है कि—

  1. सभी नियुक्तियों की स्वतंत्र जाँच हो।
  2. दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई हो।
  3. छात्र कल्याण निर्णयों में छात्र संगठनों की भागीदारी हो।