न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
भाकपा माले के कार्यकर्त्ताओं ने कचहरी चौक पर चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश के खिलाफ “चुनाव चोर गद्दी छोड़” का नारा बुलंद किया। माले जिला सचिव ललन यादव के नेतृत्व में बिस्कोमान भवन से निकले विरोध मार्च कचहरी चौक पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान माले नेताओं ने चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार करते हुए चुनाव आयोग को चुनौती आयोग करारा दिया।मौके पर माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा सरकार के इशारे पर SIR के नाम पर गरीबों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की गहरी साजिश है दरअसल मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण का पूरा अभियान में भारी अनियमितता है राज्य में 65लाख से अधिक मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची से हटा दिया गया है ।
SIR गड़बड़ियों का पुलिंदा है और उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम मतदाताओं को सुविधा देना है ना कि नई-नई समस्या पैदा कर मतदाता सूची से नाम काटना।उन्होंने आजादी, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।चुनाव चोर-गद्दी छोड़ कार्यक्रम में खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम, भाकपा माले नगर सचिव वकील कुमार यादव, युवा नेता कुंदन यादव,कारी यादव,रंधीर कुमार ठाकुर, सागर कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, कमल किशोर यादव, विपिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, फूलो शर्मा सहित कई अन्य मौजूद रहे।