सीपीआई के कार्यकर्ता लक्ष्मी प्रसाद का निधन, शोक

न्यूज स्कैन ब्यूरो। परबत्ता(खगड़िया)

प्रखंड के खीराडीह गांव में 16 अगस्त की देर रात सीपीआई के कर्मठ कार्यकर्ता लक्ष्मी प्रसाद का आकस्मिक निधन हो गया। वे पार्टी के परबत्ता अंचल के खीराडीह शाखा के सदस्य के रुप में पूरे जीवन सक्रिय रहे। शाखा खीराडीह के मजबूत स्तंभ रहे लक्ष्मी प्रसाद ने 74 वर्ष के उम्र में आखिरी सांसे ली।उन्होंने वर्ष 1969 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था।अपने जुझारू तेवर से वे समाज और पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान रखते थे।उन्होंने हमेशा पार्टी के द्वारा संचालित आंदोलनों में आगे बढ़ कर भाग लिया।वे पार्टी के प्रति आजीवन वफादार रहे।पार्टी के फैसले को जमीन पर लागू करने के लिए हमेशा तत्पर रहे।पार्टी से जुड़ी नीतियों की शिक्षा के लिए पार्टी क्लास के महत्व को समझते थे।वर्ष 1978 में लक्ष्मी प्रसाद शिक्षक की नौकरी के लिये चयनित हुए और नौकरी करने चले गये।लेकिन इस दौरान में भी कम्युनिस्ट आन्दोलन से जुड़े रहे और पार्टी की सदस्यता को बरकरार रखा।मौके पर सी पी आई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने लक्ष्मी प्रसाद के देहांत को पार्टी के लिये बहुत बड़ी क्षति बताया। जिला मंत्री पुनीत मुखिया,राज्य नेता प्रभाकर प्रसाद सिंह, प्रभाशंकर सिंह, सहायक मंत्री सर्वोतम कुमार,मनोज कुमार दास ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति सवेदना प्रकट किया।वहीं शिक्षक नवीन यादव एवं मुखिया प्रत्याशी प्रियंका रानी समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।