न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकगण, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में डॉ. चौधरी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों, मतदान केन्द्रों की संख्या, निर्वाचकों की संख्या, 85 वर्ष से ऊपर के मतदाता, पुरुष- महिला मतदाता और PWD मतदाताओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2678 मतदान केन्द्र और 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 37 मॉडल मतदान केन्द्र, 14 केवल महिला कर्मियों वाले मतदान केन्द्र और 7 केवल PWD कर्मियों वाले मतदान केन्द्र होंगे।
मतदान कर्मियों के लिए 6 डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं, जबकि ईवीएम संग्रहण के लिए दो सेंटर निर्धारित किए गए हैं। जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग 150 अपराधियों को CCA-3 और CCA-12 के तहत थाना बदर किया गया, 2687 शस्त्रधारियों में से 662 का शस्त्र जमा कराया गया और 394 नॉन वेलेवल वारंट निष्पादित किए गए। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 5 मामले दर्ज किए गए।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए CAPF का फ्लैग मार्च कराया गया। भागलपुर पुलिस जिला के लिए 72 और नवगछिया पुलिस जिला के लिए 25 कंपनी CAPF आवंटित की गई हैं।
मतदान की तैयारियों को लेकर प्रेक्षकों के साथ समन्वय बैठक
