न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
वोट चोरी मामले को लेकर निर्वाचन आयोग के खिलाफ कांग्रेसी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी सांसदों की गिरफ्तारी के खिलाफ फारबिसगंज स्टेशन चौक पर कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन आयोग और केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप जायसवाल ने किया।
कांग्रेस के नेताओं ने वोट चोरी मामले की जांच के बजाय जनता के चुने हुए नुमाइंदों की गिरफ्तारी कर सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश करने की बात कही। केन्द्र सरकार पर लोकतंत्र पर हमले के साथ ही चोरी की वोट से जीतने का आरोप लगाया।
मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी,ओवेश यासीन, शंकर साह, कफ़ील अंसारी, शशिभूषण झा, तपन तिवारी,नगर अध्यक्ष अमितेश गुड्डू,प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव, गौरव कुमार, महिला नेत्री काजल गुप्ता तनवीर आलम,अमन रज़ा,उमर अंसारी,दिलकश आलम,आलोक राज,सूरज कुमार, मेराज आलम, पप्पू आलम,आदित्य गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकता मौजूद थे।
कांग्रेसी सांसदों की गिरफ्तारी के खिलाफ पीएम का पुतला दहन
