बिहार की राजनीति में परिवर्तन का समय आ गया है : जितेंद्र यादव

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने पूर्णिया विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर दी है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है। हाल के दिनों में वे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। पूर्णिया में आयोजित यात्रा में उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मौजूद रहकर अपनी राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार को सुपौल में भी उन्होंने वोट अधिकार यात्रा में शिरकत की और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव के साथ दिखे।

जितेंद्र यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति में परिवर्तन का समय आ गया है। यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब को देखकर उन्हें भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार की राजनीति में कांग्रेस और महागठबंधन के पक्ष में बड़ा बदलाव होगा। पूर्णिया में विधानसभा चुनाव की दावेदारी के बाद सुपौल में भी कांग्रेस नेताओं के साथ सक्रियता दिखाकर जितेंद्र यादव ने साफ कर दिया है कि वे कांग्रेस के मंच से अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की रणनीति पर आगे बढ़ रहे हैं।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व ही कांग्रेस में शामिल होने के बाद जितेंद्र यादव ने पूर्णिया सदर सीट से चुनाव लड़ने का एेलान कर दिया है। पिछले संसदीय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें जदयू से निष्कासित कर दिया गया था। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद जितेंद्र यादव ने कहा कि, “पूर्णिया सिर्फ मेरा क्षेत्र नहीं, मेरा परिवार है। यहाँ की मिट्टी की खुशबू मेरे रग-रग में है, और इसके हर गली-मोहल्ले की उम्मीदों को मैं अपनी ताकत और जज़्बे से पूरा करूँगा।”