बूथ लेबल एजेंट को मजबूत कर वोट चोरी को रोकेंगे : के. राजू

  • कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का संताल दौरा शुरू, देवघर में भव्य स्वागत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर

अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू सोमवार को दिल्ली से देवघर पहुंचे। देवघर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रभारी का भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रभारी के राजू सरैयाहाट में आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। रवानगी से पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए के. राजू ने कहा कि जीपीसीसी यानि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी, अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) तथा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) जैसे ग्रास रुट पर के संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की मुहिम में शामिल होकर उसे उर्जान्वित करने तथा उसकी समीक्षा करने संथाल परगना के दौरे पर में आया हूं। सभी जिलों के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की कांग्रेस इकाई की बैठक का हिस्सा बनूंगा। बूथ लेबल एजेंट को मजबूत बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उनके सहयोग से ही भाजपा द्वारा वोट चोरी पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे। इनके द्वारा डुप्लीकेट, मृत तथा योग्य मतदाता का पहचान करेंगे तथा अयोग्य मतदाता का डिलेशन तथा नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि जब मणिपुर जल रहा था तो दो वर्षों तक नरेंद्र मोदी को मणिपुर याद नहीं आई और न ही एक दिन वहां पहुंचे। उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां पहुंचकर लोगों के दर्द को बांटा, उनके आंसुओं को पोंछने का काम किया। देश के नागरिकों के प्रति प्रधानमंत्री की इस प्रकार की सोच और उनकी ऐसी दृष्टि को दर्शाता है। बता दें कि प्रभारी के. राजू संथाल परगना के दुमका, गोड्डा, साहेबगंज और जामताड़ा जिले के संगठन सृजन तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। एयरपोर्ट में प्रभारी के स्वागत करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, देवघर पर्यवेक्षक विधायक मलेंद्र राजन, गोड्डा पर्यवेक्षक तथा पूर्व सांसद एके खुंटिया, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चैयरमेन सतीश पाल मुंजनी, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, सोशल मीडिया संयोजक संजय कुमार, देवघर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, गिरिडीह जिलाध्यक्ष सतिश केडिया, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, प्रदेश सचिव शबाना खातून, अवधेश प्रजापति, रवि केसरी, दिनेशानंद झा, विवेक मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रवि वर्मा, दीपक सिंह, शैफ दानिश, आशीष द्वारी शामिल थे।