कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा: राहुल गांधी के भमरैली चौक पर आगमन को लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत भमरैली चौक पर आगामी 23 अगस्त को प्रस्तावित कांग्रेस पार्टी की वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रखंडस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरज कुमार विश्वास ने की।

सांसद भजन लाल जाटव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी शामिल रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से वोटों की हेरफेर का षड्यंत्र कर रही है और नेता प्रतिपक्ष जनता के बीच जाकर इसे उजागर कर रहे हैं। इसके तहत वे कदवा विधानसभा के भमरैली चौक और कुम्हड़ी चौक पर आम जनता से बातचीत करेंगे।

सांसद तारिक अनवर ने कहा कि विपक्ष वोटर अधिकार यात्रा के माध्यम से बिहार की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सरकार की मंशा का पर्दाफाश कर रहा है। उन्होंने गठबंधन के कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुँचाने का आह्वान किया।

प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष का काफिला 23 अगस्त को शाम 4 बजे भमरैली चौक पहुंचेगा, जहां वे मो. रईस के मखानाफोड़ी में काम कर रहे मजदूरों से भी बातचीत करेंगे। भमरैली पड़ाव को लेकर संयोजक और सांसद सहित अन्य नेताओं ने मो. रईस के मखानाफोड़ी का भी जायजा लिया।

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एवं राजस्थान से सांसद भजन लाल जाटव, राष्ट्रीय महासचिव एवं कटिहार सांसद तारिक अनवर, पूर्व विधायक पूनम पासवान, सुनीता देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम राय, कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम शाहिद, सेवादल जिलाध्यक्ष मो. मुश्ताक आजम मौजूद रहे।

बैठक में कांग्रेसी संजय सिंह, अख्तर हुसैन, मो. आलम, निहाल अख्तर, फैज आलम, पंचायत अध्यक्ष शेख जलील, हेमंत केवट, मो. असलम, सरफराज आलम, नदीम इकबाल, वसीम इकबाल, छेदी शर्मा, आफताब आलम, नईम चांद खान, अंकुश पासवान, अब्दुल रज्जाक खान, मो. मेराज आलम, सुबोध विश्वास सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।