सुपौल । आर एस एम पब्लिक स्कूल में संस्कृत भाषा के विद्वान शिक्षक अमन कुमार चौधरी का आकस्मिक निधन 12 अगस्त को हो गया। आर एस एम पब्लिक स्कूल, सुपौल में उनकी नियुक्ति 2016 में संस्कृत शिक्षक के पद पर हुई। उन्होंने अपने अध्यापन से विद्यालयी बच्चों को नया आयाम प्रदान किया। एक अच्छे अध्यापक की भांति उन्हें सिर्फ अध्ययन और अध्यापन से मतलब रहा। विद्यालय के समस्त कर्मचारियों के साथ उनका मृदु व्यवहार बना रहा।आर. एस. एम. पब्लिक स्कूल, में उनके द्वारा बिताये गये मधुर क्षणों को विद्यालय कर्मियों ने याद किया। चौधरी के शोक में विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि को बंद रखा गया।
विद्यालय के प्रबंधक-सह-सचिव संजीव नयन गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि अमन कुमार चौधरी एक कार्य कुशल, कर्मठ अध्यापक थे। उन्होंने विद्यालय द्वारा सौंपे गये ।सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनके सफल प्रयास से विद्यालय में स्काउट गाइड प्रारंभ हुआ। वे संस्कृत भाषा की प्रगति हेतु सदैव तत्पर रहा करते थे। उन्होंने कहा कि ये क्षण दुःखदायी है, लेकिन यह प्रकृति का नियम है जो व्यक्ति आता है उसे एक दिन जाना ही पड़ता है। रुंधे गले से सचिव ने कहा कि स्व चौधरी विद्यालय में समस्त कार्यक्रमों की शुरुआत स्वतिवाचन से किया करते थे, आज उनके इस श्रद्धांजलि सभा में उन्होंने भी स्वतिवाचन के माध्यम से ही उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका मधु कुमारी, स्निग्धा वर्मा, अब्दुल मजीद, हर्षवर्द्धन राय एवं मोबदीउज्जमा ने भावुक होकर उनके के साथ बिताये गये क्षणों को याद किया और अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की।
शोक सभा में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर अश्रुपुर्ण श्रद्धांजलि दिया तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।


आर एस एम पब्लिक स्कूल में शोकसभा हुई,सम्मान में एक दिन स्कूल रहा बंद

More posts
