न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ को स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाने के उद्देश्य से पूरे भारतीय रेल पर 1 से 15 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कटिहार रेल मंडल में भी सफाई को लेकर युद्धस्तर पर अभियान चल रहा है, जिसमें 92 स्टेशनों, प्लेटफॉर्मों, रेलवे कॉलोनियों और कार्यालयों को शामिल किया गया है।
रेल कर्मचारियों को दिलाई जा रही स्वच्छता की शपथ
कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत स्टेशन परिसरों, सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे ट्रैक के आस-पास साफ-सफाई के साथ कचरा निस्तारण को प्राथमिकता दी जा रही है।

रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों को “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” का संकल्प दिलाया गया। स्टेशन परिसर, कॉलोनियों और कार्यालयों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
स्वच्छता रथ और प्रभात फेरी निकाली गई
‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ के नारे के साथ प्रभात फेरी एवं स्वच्छता रथ निकाला गया, जो आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
संयुक्त श्रमदान और जागरूकता अभियान
रेलवे प्रशासन द्वारा मशहूर हस्तियों, सामाजिक संगठनों और स्कूली बच्चों की मदद से संयुक्त श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। रेल यात्री कोच और स्टेशन की स्वच्छता में सहयोग करें, इसके लिए जनउद्घोषणा प्रणाली और ट्रेनों में घोषणाओं के माध्यम से अपील की जा रही है।
स्टेशन पर बेहतर सफाई सुविधाएं और नई व्यवस्था
स्टेशनों पर डस्टबिन की संख्या बढ़ाई गई है। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने की व्यवस्था। प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित किया जा रहा है। यात्रियों को प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विकलांग यात्रियों के लिए प्रसाधनों तक आसान पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। स्टेशनों, कैंटीन, फूड स्टॉल, बेस किचन आदि की सफाई सुनिश्चित की जा रही है। स्वच्छता कर्मचारियों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप लगाए जा रहे हैं।
पुरस्कार भी मिलेगा
स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
कटिहार स्टेशन पर विशेष टीम सक्रिय
इस अभियान को सफल बनाने में प्रवीण चंद्र देव (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रभारी) के नेतृत्व में सुपरवाइजर सुनील कुमार और उनकी टीम रात-दिन काम कर रही है।