न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, जगदीशपुर
थाना क्षेत्र के एक गांव से कक्षा 9 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा 19 सितंबर से लापता है। छात्रा की मां ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी सुबह करीब 8 बजे प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, जगदीशपुर पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम 5 बजे तक वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने पहले अपने स्तर से खोजबीन की और रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद 24 सितंबर को थाने में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई।
थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है।