न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
बिहपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय बभनगामा में गुरुवार की सुबह हुई एक मामूली कहासुनी बड़े विवाद में बदल गई। प्रार्थना सभा के दौरान दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। आरोप है कि स्थिति को शांत कराने के बजाय प्रधानाध्यापक ने बच्चों के साथ मारपीट कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एक बच्चे के परिजन विद्यालय पहुँच गए। उनका आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने बच्चे को पीटने के साथ अभिभावकों से भी अभद्र व्यवहार किया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रधानाध्यापक और अभिभावकों के बीच हाथापाई हो गई।
सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी विद्यालय में जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में दोनों पक्षों ने थाने पहुँचकर एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया।
थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और जांच की जा रही है। “जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी,” उन्होंने कहा।
इस घटना के बाद से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों में नाराज़गी है। उनका कहना है कि प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार करते हैं। दूसरी ओर, प्रधानाध्यापक का कहना है कि अभिभावक विद्यालय में गाली-गलौज करने लगे और उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटना रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।