न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें आयुष नामक छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
छात्रों में आक्रोश, एसएसपी से मिले
घटना से आक्रोशित कॉलेज छात्रों ने मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेत्री डॉ. प्रीति शेखर भी मौजूद रहीं। छात्रों ने आरोप लगाया कि आयुष पर हमला करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रही है।
पुलिस का दावा – केस दर्ज, गिरफ्तारी होगी जल्द
एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि औद्योगिक थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि दोषियों को हर हाल में जल्द गिरफ्तार किया जाए।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से तनाव
इधर, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज परिसर और शहर में तनाव का माहौल बन गया है।