न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
सीमांचल में रेल सुविधा को लेकर लंबे समय से चल रही मांग अब जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज की ओर से कल शुक्रवार को सुबह दस बजे फैंसी मार्केट एशियन गेस्ट हाउस में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है।
समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद और सचिव रमेश सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा वंदे भारत एक्सप्रेस को पूर्णिया के बजाय जोगबनी से चलाने की मांग को लेकर रणनीति तैयार करना है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वंदे भारत को पूर्णिया से चलाने की घोषणा हुई है, लेकिन सीमांचल के लोगों की पुरानी और जायज मांग है कि यह ट्रेन जोगबनी से चले।
उन्होंने कहा कि जोगबनी बॉर्डर एरिया होने के कारण अररिया, सहित नेपाल के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा। यदि ट्रेन जोगबनी से शुरू होती है तो सीमांचल के लाखों यात्रियों की दिल्ली और अन्य महानगरों तक की दूरी काफी आसान हो जाएगी।
शाहजहां शाद और रमेश सिंह ने कहा कि यह मुद्दा केवल फारबिसगंज या अररिया का नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल का है। समिति का प्रयास होगा कि इस मांग को मजबूत रूप से सरकार और रेलवे मंत्रालय के समक्ष रखा जाए। उन्होंने सभी सदस्यों और जागरूक नागरिकों से अपील की है कि इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
वंदे भारत ट्रेन परिचालन को लेकर नागरिक संघर्ष समिति की बैठक कल
