- तेजस्वी, राहुल और अखिलेश पर बिना नाम लिए साधा निशाना, बोले – ‘बिहारी फर्स्ट’ ही हमारा एजेंडा
न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुंगेर के पोलो मैदान में ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी विकास योजना “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” को लेकर लोगों को जागरूक किया और विपक्षी नेताओं पर तीखे शब्दों में हमला बोला। चिराग ने कहा कि बिहार को अब जात-पात और वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर एक मजबूत विजन की जरूरत है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, मैं आपके बीच कोई छोटी सोच लेकर नहीं, बल्कि बड़े लक्ष्य के साथ आया हूं। आने वाले विधानसभा चुनाव में यह 5 साल आपके भविष्य को तय करेंगे।
लालू-राबड़ी शासन को बताया पिछड़ेपन की जड़
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने बिहार के 90 के दशक को याद दिलाते हुए लालू-राबड़ी शासनकाल पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि उन वर्षों में लिए गए गलत फैसलों की वजह से आज भी बिहार पिछड़ा हुआ है। “हमारे पास एक ऐसा विजन है जो न सिर्फ बिहार को देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिला सकता है।”
बिहार में डर फैलाकर रोका जा रहा है निवेश
चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि कुछ शक्तियां राज्य में इतना भय फैलाना चाहती हैं कि कोई निवेशक यहां आने से पहले ही पीछे हट जाए। बिहार में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि लोग सोचते हैं अगर यहां आए तो हत्या हो जाएगी। बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं, अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि “जिस दिन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ सपना साकार होगा, उस दिन सभी अपराधी जेल में होंगे।”
विपक्ष पर सीधा हमला – दो लड़कों का गठबंधन यूपी में फेल, अब बिहार में प्रयोग
बिना किसी का नाम लिए चिराग ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा: उत्तर प्रदेश में दो लड़कों का गठबंधन कोई असर नहीं दिखा पाया, अब उनमें से एक बिहार में जाकर जोड़ी बना रहा है। ये वही लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन छीन लेते हैं। मुझे खत्म करने की कोशिश की गई, पर मैं झुकने वाला नहीं। चिराग पासवान ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को तोड़ने की साजिश रची गई। मुझे खत्म करने की कोशिश हुई, पार्टी तोड़ी गई, घर से बेघर किया गया, लेकिन मैं बिहार और बिहारी की आवाज के लिए झुकने वाला नहीं हूं।
मंच से सांसदों की एकजुटता की अपील
कार्यक्रम में उपस्थित समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा और जमुई से सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान के नेतृत्व की सराहना की और जनता से उनके हाथों को मजबूत करने की अपील की।