भागलपुर: बाढ़ के बाद गंदी कुर्सियों पर बच्चों से मजदूरी! सीएमएस स्कूल की हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भागलपुर के सीएमएस प्राथमिक विद्यालय आदमपुर में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां पढ़ाई करने आए मासूम बच्चों से टेबल-कुर्सी साफ़ करवाई जा रही है।

दरअसल, हाल ही में स्कूल परिसर में बाढ़ का पानी घुस गया था। पानी उतरने के बाद डेस्क-बेंच और कुर्सियां गंदी हो गईं। लेकिन इनकी सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाने के बजाय हेडमास्टर रेखा देवी ने मासूम स्कूली बच्चों को ही पानी से सफाई में झोंक दिया।

सवाल यह है कि क्या बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल खोले जाते हैं या फिर मजदूरी करवाने के लिए?
क्या हेडमास्टर की जिम्मेदारी बच्चों से काम कराना है या पढ़ाई पर ध्यान देना?

अभिभावकों में इसको लेकर जबरदस्त आक्रोश है। वे कह रहे हैं कि यह बच्चों के अधिकारों और शिक्षा प्रणाली के साथ खुला मज़ाक है। लोगों की मांग है कि हेडमास्टर को तुरंत निलंबित किया जाए और शिक्षा विभाग पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई करे।