देवीपुर में सेप्टिक टैंक में डूबने से बच्चे की मौत


देवघर। देवीपुर के ग्वालबदिया गांव में घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। बच्चे का नाम आनंद कुमार है। परिजन सोनू कुमार ने बताया आनंद अभी कुछ दिन पहले ही अपने मामा घर देवीपुर आया था, जहां घटना हुई। रविवार देर शाम घर पर सभी लोग बैठे हुए थे और घर की महिलाएं खाना बनाने में जुटी हुई थीं। इसी दौरान बच्चा खेलते हुए घर के बाहर चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला।

जब घर के बाहर बने सेप्टिक टैंक में डंडा डाल कर देखा गया, तो बच्चा उसमें दिखा। आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए देवीपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।