अभियंता प्रमुख ने किया ध्वस्त तटबंध का निरीक्षण, हर हाल में सुरक्षा के दिए निर्देश

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर आई आपदा को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख ई. वरुण कुमार ने सोमवार की दोपहर बाद निरीक्षण किया। उन्होंने वीरनगर-बुद्धूचक स्पर संख्या 7 के डाउनस्ट्रीम स्थित मछली आढ़त के पास लगभग 100–125 मीटर लंबे क्षतिग्रस्त तटबंध का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ई. गौतम कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में क्षतिग्रस्त भाग की बहाली कर तटबंध को सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में तटबंधों व स्परों पर चौकसी और निगरानी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इस मौके पर वीरपुर के विशेषज्ञ अभियंता ई. सहजानंद सिंह, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई. गोपाल चन्द्र मिश्रा, मुख्य अभियंता ई. अनवर जमील, अधिवक्ता मुकेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।