छठ महापर्व को लेकर फारबिसगंज शास्त्री चौक पर कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
लोक आस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर फारबिसगंज कोठीहाट चौक पर बुधवार को छठ पूजा समिति कार्यालय का उद्घाटन मुख्य पार्षद वीणा देवी के द्वारा किया गया।मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,श्री राम सेना के संयोजक प्रदीप देव,पार्षद उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव समेत छठ पूजा समिति शास्त्री चौक के सदस्य मौजूद थे।पूजा पाठ और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यालय का शुभारम्भ मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,श्री राम सेना के संयोजक प्रदीप देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मौके पर मौजूद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कार्यालय का शुभारम्भ किया गया।उन्होंने कहा कि आस्था का यह महापर्व है और नगर परिषद प्रशासन की ओर से छठ को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है।छठ घाट की साफ सफाई के साथ रोशनी,आवागमन के लिए सड़क मरम्मती के साथ छठव्रतियों के वस्त्र बदलने को लेकर चेंजिंग रुम की व्यवस्था की जाएगी।छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो,इसके लिए नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ ही चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।सड़क के गड्ढों को भरा जाएगा।उन्होंने कहा कि हरेक साल छठ पूजा समिति शास्त्री चौक छठव्रतियों के सेवा में विधि व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्था में लगे रहते हैं,जिन्हें नगर परिषद प्रशासन की ओर से सकारात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा।