न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
चेहल्लुम त्योहार के अवसर पर शुक्रवार को सिया का आलम जुलूस निकाला गया। एक जुलूस नया बाजार से होते हुए कोतवाली, ततारपुर चौक होते हुए मुस्लिम स्कूल मोड़ पर पहुंचा, जबकि दूसरा आलम जुलूस आसननपुर के छोटे इमामबाड़े से निकलकर मुस्लिम स्कूल मोड़ पहुंचा। यहां दोनों जुलूस मिलकर पंखा टोली चौक से गुजरते हुए सहजांगी कर्बला में संपन्न हुए।
आलम जुलूस के साथ सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के संयोजक डॉ. फारूक अली, कार्यकारी संयोजक महबूब आलम, मीडिया प्रभारी ताकि अहमद जावेद, सह-संयोजक मिंटू कलाकार, मोहम्मद जिनी हमीदी, मोहम्मद इम्तियाज, सैयद जावाल हक, मोहम्मद कबूल खान, जुम्मन अंसारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।