पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आनंदपुर इलाके से गिरफ्तारी, सीसीटीवी की मदद से पहुंची थी एसटीएफ की टीम

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कोलकाता/पटना
पटना के पारस अस्पताल में चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. साथ ही तीन मददगारों को भी एसटीएफ ने बक्सर से दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक तौशीफ और निशु समेत पांच को कोलकाता से पकड़ लिया गया है। अब तक इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व में ही न्यू टाउन इलाके से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मोस्टवांटेज तौसीफ उर्फ बादशाह के साथ सचिन सिंह, हरीश सिंह, युनूस खान और एक महिला को भी दबोचा गया है। यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की गाड़ी भी बरामद की है। ज्ञात हो कि चंदन का कभी साथी रहा और अब विरोधी बने शेरू ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने यह कार्रवाई कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस से की है। यह जानकारी पुलिस के विश्वस्त सूत्रों से मिली है। बिहार पुलिस ने अब तक इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार एसटीएफ की टीम शुक्रवार से ही पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही थी।