जनसंवाद में बोले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह – “अपराध पर होती है त्वरित कार्रवाई, पहले की तुलना में हालात बेहतर”

  • मुंगेर दौरे पर केंद्रीय मंत्री ने जनता से सीधे सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश, सीट बंटवारे पर बोले – एनडीए में मिलकर होगा निर्णय

मुंगेर।
केंद्रीय मंत्री एवं मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे। उन्होंने धरहरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मंत्री ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद व्यस्तताओं के चलते वे क्षेत्र में नहीं आ सके थे, लेकिन अब जनता से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं।

सीट बंटवारे पर एनडीए में सहमति से होगा फैसला
पत्रकारों से बातचीत में जब आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीट बंटवारे पर सवाल किया गया, तो केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा एनडीए के घटक दलों की आपसी बैठक में तय किया जाएगा।

अपराध के सवाल पर विपक्ष को घेरा
हाल ही में पटना और अन्य जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “पहले के मुकाबले आज हालात बहुत बदले हैं। पहले तो अपहरण और हत्या की घटनाएं आम थीं। अब किसी घटना के बाद तुरंत कार्रवाई होती है और दोषियों की गिरफ्तारी की जाती है।” उन्होंने इसे विपक्ष का अनावश्यक मुद्दा बनाना करार दिया।

लखीसराय मटन-भात विवाद पर दी सफाई
लखीसराय में एक कार्यक्रम के दौरान मटन-भात पर विवाद को लेकर ललन सिंह ने कहा कि जो भी लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्हें भोजन कराया गया था। उन्होंने इस मुद्दे को निराधार बताते हुए कहा कि “ऐसा कोई विवाद नहीं था, सिर्फ बेवजह की बातों को फैलाया गया।”

जनता से वादा – हर समस्या का होगा समाधान
अंत में मंत्री ने कहा कि सरकार जनता के साथ है और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। जन संवाद के माध्यम से सरकार जनता के दरवाजे तक पहुंच रही है।