स्वर्णिका ज्वेलर्स में दिवाली ऑफर, इस बार हर खरीददारी पर निश्चित उपहार भी मिल रहा है

न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
दुर्गा पूजा और दीपावली के मौके पर भागलपुर के ग्राहकों के लिए स्वर्णिका ज्वेलर्स ने शानदार ऑफर की घोषणा की है। प्रोपराइटर विशाल आनंद ने बताया कि प्रतिष्ठान में “दिवाली से पहले दिवाली” ऑफर की शुरुआत जोरदार तरीके से हुई है। यह ऑफर 28 सितम्बर से 19 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

गहनों पर भारी छूट
इस विशेष ऑफर में सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 30% से 50% तक की छूट दी जा रही है। वहीं हीरे के गहनों पर 30% तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी। इसके साथ ही हर खरीदारी पर ग्राहकों को निश्चित उपहार भी दिया जाएगा।

ग्राहकों के लिए अपील
विशाल आनंद ने कहा कि, “त्योहार का मौसम अपने प्रियजनों को खुशियां और चमक देने का सही समय है। हम चाहते हैं कि हर घर में खुशहाली और रौनक आए। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हमने इस ऑफर को खास बनाया है।” उन्होंने लोगों से अपील की है कि नवरात्रि से लेकर दिवाली तक चलने वाले इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठाएं।

कहां मिलेगा ऑफर
स्वर्णिका ज्वेलर्स का शोरूम इनारा के सामने, सोना पट्टी, भागलपुर में स्थित है। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक 9934452785 और 8210316521 पर संपर्क कर सकते हैं।