बाइपास थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तरडीहा गांव से 50 लीटर देशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि भागलपुर के तरडीहा गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई। शनिवार शाम करीब 7:30 बजे जब पुलिस टीम नंदकिशोर चौधरी के घर पहुंची, तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नंदकिशोर चौधरी और परमेश्वरी यादव, ग्राम तरडीहा निवासी बताया। छानबीन के दौरान नंदकिशोर चौधरी के घर से 25 लीटर शराब एक पीले गैलन में और 25 लीटर शराब 5-5 लीटर के प्लास्टिक डिब्बों में, कुल 50 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत शराब का निर्माण, भंडारण, बिक्री और सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।