न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज के प्रसिद्ध कारोबारी जयकुमार अग्रवाल से गुरुवार को दो बाइकनपर सवार चार बदमाशों ने ठगी कर सोने का कड़ा और गले में पहने चेन की छिनतई कर ली।घटना थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित खोखा बाबू के गोला के पास घटित हुआ।छिनतई की पूरी वारदात नगर परिषद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जिसके आधार पर फारबिसगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित कारोबारी 62 वर्षीय जयकुमार अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब के विश्व दृष्टि दिवस के मौके पर खोखा बाबू परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वह भाग लेने अपने पोस्ट ऑफिस चौक वार्ड संख्या चार स्थित घर से अपने बाइक से निकले थे।पटेल चौक पार कर ज्यों ही गंतव्य स्थान के पास पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार एक आदमी ने उन्हें रुकने का इशारा किया और फिर पास में आकर बातचीत करने लगा और कहा कि समय खराब है और आप सोने का कड़ा और चेन पहनकर निकलते हैं।इसको खोलकर रखिए।फिर रुमाल से हाथ में पहने सोने का चेन खुलवाकर उनके ही रूमाल में निकलवाकर रख दिया।जिसके बाद एक अन्य बाइक पर सवार तीन अन्य लोग भी उसके पास आ गए और गले में पहने सोने का चेन निकालने को कहा।जिस पर उन्होंने आनाकानी की।उसके बाद पीड़ित कारोबारी को कुछ ख्याल नहीं रहा।इसी क्रम में कब उनके गले से सोने का चेन और सोने का कड़ा लेकर बदमाश निकल गए।उसका पता नहीं चला।करीबन आधे घंटे के बाद मार्केटिंग यार्ड स्थित दुकान पहुंचने पर उन्हें आभास हुआ कि उनके साथ घटना घटित हुई है।जिसके बाद उन्होंने अपने पुत्र को बुलाकर जानकारी दी।फिर पीड़ित कारोबारी और उसके पुत्र द्वारा थाना पुलिस को जानकारी दी गई।नगर परिषद में जाकर जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद पाया गया।उन्होंने करीबन सात लाख रूपये की गहने को छिन लेने की बात बदमाशों द्वारा कही गई।बदमाशों ने उन्हें उनका रुमाल थमा दिया,जिसमें दो साधारण कड़ा और गिट्टी का टुकड़ा थमा दिया।सारी बात की जानकारी पुलिस को दी गई।
मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने अब तक आवेदन नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को आधार पर मामले की जांच की बात कही।
अररिया: कारोबारी से दिनदहाड़े सोने का कड़ा और गले के चेन की छिनतई
