साढ़े तीन लाख रुपये सुपारी देकर कारोबारी गोपाल खेमका की कराई गई थी हत्या

खेमका हत्याकांड में शूटर और मास्टरमाइंड गिरफ्तार

भागलपुर। पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या साढ़े तीन लाख रुपये सुपारी देकर कराई गई थी। पटना पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को शूटर उमेश यादव, मास्टरमाइंड अशोक शाह और राजा को गिरफ्तार कर लिया। उमेश की गिरफ्तारी पटना सिटी के मालसामी इलाके से हुई। पुलिस के मुताबिक, बिल्डर अशोक शाह ने उमेश को हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने शूटर के पास से तीन लाख मकद रुपये, घटना में इस्तेमाल किये गये पिस्टल, स्कूटी व कपड़े बरामद किये हैं। इधर गिरफ्तारी के बाद सीसीटीवी कैमी से शूटर के चेहरे का मिलान कराना गया तो बा उमेश निकला।

उदयगिरि अपार्टमेंट में छापा: पुलिस टीम ने उमेश की निशानदेही पर देर रात कोतवाली के पुरानी म्यूजियम के पास स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की। रेंज आईजी, पटना के एसएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की। डीजीपी और एडीजी मुख्यालय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। शुरुआती दौर में सुपारी किलर ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस के पास पहले से उसकी सीसीटीवी फुटेज थी। उसे दिखाने के बाद उसने हत्या करने की बात कबूल ली। हत्या को सुपारी किसने और कितने में दी, इस पहलू पर पूछताछ चल रही है।

बेऊर जेल में कुख्यात अजय वर्मा से हुई पूछताछ

घटना एसटीएफ ने सोमवार की शाम बेऊर जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा से पूछताछ की। गोपाल खेमका हत्याकांड के सिलसिले में ही अजय से की गई। करीब एक घंटे के बाद एसटीफ बेऊर जेल से बाहर निकली।

खंगाला जा रहा है आपराधिक रिकॉर्ड

शूटर उमेश उर्फ राजा के अपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है। उस पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे मामले दर्ज है या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में कई थानों से जानकारी मांगी गई है। वारदात के बाद शूटर पटना में ही रह रहा था। शूटर को लगा था कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकती,लेकिन पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल कर उसे पकड़ लिया।