गोवा में आयोजित ‘एविडेंस-बेस्ड रिसर्च समिट 2025’ में होम्योपैथी का वैश्विक परचम, डॉ. नीतीश ने कहा, यह होम्योपैथी के पुनर्जागरण की शुरुआत है

न्यूज स्कैन ब्यूरो, गोवा
भारत की होम्योपैथिक धरोहर को वैश्विक मंच पर ले जाने और इसके वैज्ञानिक आधार को मज़बूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड ने गोवा के प्रतिष्ठित JW मैरियट रिज़ॉर्ट में एविडेंस-बेस्ड रिसर्च समिट 2025 का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन में राष्ट्रीय नेताओं, अंतरराष्ट्रीय हस्तियों, शीर्ष वैज्ञानिकों और हेल्थकेयर क्षेत्र की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

यह आयोजन “होम्योपैथी की गौरवशाली यात्रा” थीम पर केंद्रित रहा। उद्देश्य था, प्राचीन चिकित्सा परंपराओं को आधुनिक वैज्ञानिक शोध से जोड़ना। शामिल कई डॉक्टरों ने होम्योपैथी की जादुई चिकित्सा पद्धति के नतीजे केस के माध्यम से बताए। इस आयोजन में क्रिकेटर लीजेंड सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रहे ब्रेटली और सांसद राजेश वर्मा के अलावा फिल्म और मीडिया जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी के विशेषज्ञ और प्रख्यात शिक्षाविदों ने हिस्सा लिया। इसमें करीब पांच हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

अपने संबोधन में बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डॉ. नीतीश दुबे ने कहा, यह समिट भारतीय होम्योपैथी के पुनर्जागरण की शुरुआत है। वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ उपलब्धियों को शेयर करने का यह एक शानदार मंच है। सच्चे मायनों में यह सिर्फ एक हेल्थकेयर सम्मेलन नहीं है बल्कि क्रांति है, एेतिहासिक बदलाव की। सच कहूं तो यह विराट यात्रा की महज शुरुआत मात्र है। यह भारत का अब तक का आयोजित होने वाला सबसे बड़ा एविडेंस-बेस्ड होम्योपैथी समिट रहा। ज्ञात हो कि इस समिट में 30 से अधिक रिसर्च पेपर, क्लिनिकल डेटा और केस स्टडीज़ प्रस्तुत की गईं।

डॉ. दुबे ने कहा कि अगला एविडेंस-बेस्ड रिसर्च समिट ब्रिटेन की यूके पार्लियामेंट (लंदन) में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि, “यूके पार्लियामेंट में समिट आयोजित करना इस बात का प्रमाण है कि भारतीय होम्योपैथी को वैश्विक स्तर पर गति और स्वीकार्यता मिल रही है। हमारा दायित्व है कि हम इसे वैकल्पिक नहीं, बल्कि वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित विकल्प के रूप में दुनिया के सामने रखें।

ज्ञात हो कि बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड भारत की प्रमुख होम्योपैथिक हेल्थकेयर चेन है। यह अत्याधुनिक क्लीनिक, होम्योपैथिक जगत में ताजा शोध और एविडेंस-बेस्ड मेडिसिन को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है। इसी मिशन के तहत कंपनी इस तरह के आयोजन करती है। इसके पूर्व दुबई और जर्मनी में भी वर्ल्ड होम्योपैथी समिट का आयोजन किया जा चुका है। कंपनी के संस्थापक डॉ. नीतीश दुबे के नेतृत्व में यह ब्रांड होम्योपैथी को वैश्विक स्तर पर सम्मान दिलाने के मिशन पर अग्रसर है। पूरी दुनिया में होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में श्रेष्ठ गुणवत्ता की वजह से आज बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका है।